Site icon Hindi Dynamite News

इटावा: आगरा कैंट जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी के कोच में आग लगने से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इकदिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के एक कोच में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इटावा: आगरा कैंट जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी के कोच में आग लगने से हड़कंप

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इकदिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के एक कोच में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो कानपुर की ओर से आगरा कैंट जाने वाली कोयला लदी मालगाड़ी के एक कोच में उस समय आग लग गई जब इटावा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी हुई थी। आग लगने की सूचना त्वरित ढंग से मिलने के बाद मुख्यालय से दमकल गाड़ी के साथ दमकल कर्मियों को रवाना किया गया है जिन्होंने कोयल भरी हुई आग वाली बोगी की आग पानी डाल करके बुझाई।

ऐसा बताया जा रहा है कि इकदिल रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे से मंगलवार की सुबह अचानक धुआं निकलने लगा। इससे स्टेशन पर अफरार तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया। आग लगने का कारण गर्मी के कारण कोयले के बीच घर्षण को बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मगध से आगरा के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी सुबह समय करीब 8 बजे स्टेशन से गुजर रही थी। अचानक इंजन से बैगन नम्बर 34 में से डिब्बे से धुंआ उठता दिखा तो गार्ड आकाश शर्मा ने गाड़ी को स्टेशन पर लूप लाइन पर रोक दिया। जानकारी होने पर क्षेत्र व रेलवे के कर्मी आग बुझाने लगे। सूचना पर  कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। 

मालगाड़ी के गार्ड ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं दिखाई दिया है। इसके बाद फायर बिग्रेड व उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड ने मौके पर आकर डिब्बे में लगी आग को बुझा दिया। मौके पर पहुँचे थाना पुलिस एस आई राजवीर राजपूत,रेलवे पुलिस एस आई सत्यदेव यादव किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। 

Exit mobile version