Site icon Hindi Dynamite News

Etawah Murder Case: इटावा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के इटावा में शनिवार को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Etawah Murder Case: इटावा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

इटावा: यूपी के इटावा में शनिवार को ऊसराहार थाना क्षेत्र में युवक की हुई सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि उसने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसने हसिया और सरिया से मृतक की पत्नी के संग मिलकर युवक की हत्या की। पत्नी ही गार्ड पति की हत्या की मास्टरमाइंड निकली।

पुलिस ने बताया मृतक पति पत्नी के अवैध संबंध को जानता था। हत्या की रात को साजिश के तहत हत्यारे प्रेमी और महिला के पति के बीच हुआ गुत्थम गुथा जिसके बाद प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। 

गौरतलब है कि शनिवार को ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम गपचिया समथर में एक युवक की हत्या की वारदात का मामला सामने आया था। हत्यारों ने शुक्रवार देर रात घर में घुसकर एक युवक को बंधक बनाया और धारदार हथियारों से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी और कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। 

Exit mobile version