Site icon Hindi Dynamite News

इटावा: पैर फिसलने से काल के गाल में समा गया युवक, पिता के जाने पर बिलखते दिखे मासूम बच्चे

यूपी के इटावा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुछ देर पहले बच्चों के साथ सो रहे पिता की देखते ही देखते मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इटावा: पैर फिसलने से काल के गाल में समा गया युवक, पिता के जाने पर बिलखते दिखे मासूम बच्चे

इटावा: जिले के इकदिल इलाके के मनियामऊ गांव में स्थिति एक तालाब में लघुशंका करते समय पैर फिसलने से गिरे एक युवक की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मानियामऊ के 32 साल के अमर सिंह मंगलवार सुबह लगभग पाँच बजे घर के सामने बने तालाब के किनारे लघुशंका करने गया था।  

उसी दौरान पैर फिसलने से संजय गहरे तालाब में गिर गया। तभी परिवार के भुवनेश ने तालाब में डूबते देख लिया। वह भी संजय को बचाने के लिए तालाब में कूदा लेकिन खुद को डूबता देख वह बाहर निकल आया और घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही स्वजन व आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। तालाब गहरा होने से लोग उसमे घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सके। कुछ देर बाद गांव के व क्षेत्र से बुलाये गोताखोरों ने जाल डालकर हिम्मत कर तालाब में घुसकर तलाश की।

कड़ी मशक्कत व खोजबीन के बाद करीब ढाई घण्टे बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक संजय की मौत हो चुकी थी।
 मौत की खबर मिलते ही पत्नी सरिता , मां सुनीता देवी,  सहित स्वजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय लेखपाल अर्जुन ने स्वजन से घटना के बारे में जानकारी ली।

मृतक के चाचा गोविंद की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। मृतक तीन बहिनो के बीच इकलौता भाई था। उसके पिता की बचपन में ही मत्यु हो गयी थी। वह अपने पीछे 4 वर्षीय पुत्र चिराग , 2 वर्षीय पुत्री अनवी को रोते बिलखते छोड़ गया है।

Exit mobile version