Site icon Hindi Dynamite News

Etawah: 13 साल के बच्चे ने रचा इतिहास, Taekwondo Championships जीतकर घर लौटा तो हुआ भव्य स्वागत

इटावा में 13 साल के बच्चे ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है। अब वह यूएई में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Etawah: 13 साल के बच्चे ने रचा इतिहास, Taekwondo Championships जीतकर घर लौटा तो हुआ भव्य स्वागत

इटावा: इटावा वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन करने वाले 13 वर्षीय आयुष सिंह का इटावा लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इटावा रेलवे स्टेशन पर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और गणमान्य नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आयुष सिंह ने इटावा ताइक्वांडो अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर ताइक्वांडो की बारीकियां सीखीं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 'चैंपियंस का चैंपियन' में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने इंडिया टीम सिलेक्शन ट्रायल में स्थान सुनिश्चित किया। मोहाली में आयोजित ट्रायल में भी शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भारत की टीम में अपनी जगह बनाई।

सम्मान यात्रा का आयोजन

इटावा रेलवे स्टेशन पर स्वागत के बाद आयुष के सम्मान में एक भव्य यात्रा निकाली गई, जो शास्त्री चौराहा, भरथना चौराहा, विजयनगर चौराहा, पक्का तालाब चौराहा और महेरा चुंगी चौराहा होते हुए तकिया आज़ाद गान स्थित इटावा ताइक्वांडो अकादमी पहुंची। इस दौरान शहरवासियों ने आयुष पर फूल बरसाकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया।

इटावा ताइक्वांडो संघ के महासचिव रोहित द्विवेदी, अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. प्रत्यूष तिवारी, कोषाध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षिका नबीला समेत अन्य पदाधिकारियों ने आयुष को इस सफलता पर बधाई दी। संघ के संरक्षक एडीएसओ देवेंद्र पाल, कानूनी सलाहकार डी. डी. मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट तरुण रंजन गुप्ता और सहसचिव हरीगोविंद सिंह ने भी हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यूएई में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

आयुष सिंह 10 से 14 मई को फ़ुजैराह (यूएई) में आयोजित होने वाली वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके माता-पिता के लिए यह गर्व की बात है कि उनका पुत्र देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।

Exit mobile version