Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: बड़े पर्दे पर ईशा देओल की होगी वापसी, ‘मैं’ में आएंगी नज़र

अभिनेत्री ईशा देओल फिल्म ‘मैं’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारियों में हैं। फिल्म में अमित साध भी नजर आएंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: बड़े पर्दे पर ईशा देओल की होगी वापसी, ‘मैं’ में आएंगी नज़र

मुंबई: अभिनेत्री ईशा देओल फिल्म ‘मैं’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारियों में हैं। फिल्म में अमित साध भी नजर आएंगे।

लेखक निर्देशक सचिन सर्राफ की फिल्म ‘मैं’ में साध ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ की भूमिका निभाएंगे।

अजय देवगन नीत ‘रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के साथ पिछले साथ ओटीटी मंच पर कदम रखने वाली ईशा ने नयी फिल्म के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है।

मीडिया को जारी बयान में अभिनेत्री ने कहा कि वह ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं जो खुद को तराशती है और अपने जीवन में बेहतर मुकाम हासिल करती है।

ईशा ने कहा, ‘‘फिल्म में मेरी भूमिका जीवन में महिला के विकास की कहानी दिखाती है। यह बेहद सरल लेकिन बड़ा ही ठोस संदेश देती है कि महिलाएं अकल्पनीय लक्ष्य भी हासिल कर सकती हैं। मेरा किरदार ऐसी महिला की कहानी है जो खुद को तराशते हुए अपने जीवन में बेहतरीन उपलब्धि हासिल करती है।’’

Exit mobile version