Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित, रूट डायवर्जन, जानिये पूरा अपडेट

नगर पलिका परिषद महराजगंज में बडे़ वाहनों का प्रवेश 11 से 14 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो एन्ट्री प्रभावी रहेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित, रूट डायवर्जन, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज: नगर पलिका परिषद महराजगंज में बडे़ वाहनों का प्रवेश 11 से 14  अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो एन्ट्री प्रभावी रहेगी। दुर्गा पूजा व विजय दशमी एवं प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था को सकुशल बनाये रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। 

रूट डायवर्जन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिसवा घुघुली के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन/ कामर्शियल वाहन, जिनको फरेन्दा के तरफ जाना हो, वह वाहन नो-एण्ट्री के समय शिकारपुर परतावल पनियरा, कैम्पियरगंज होकर फरेन्दा जायेंगे।

निचलौल के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड की ओर जाना हो वे सभी वाहन नो-एण्ट्री के समय सिंदुरिया से शिकारपुर परतावल होकर जायेंगे।

चौक रोड से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड की ओर जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री के समय झंझनपुर से सिंदुरिया शिकारपुर, परतावल होकर जायेंगे।

फरेंदा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको निचलौल, चौक, सिंदुरिया, शिकारपुर जाना हो वह वाहन नो-एण्ट्री के समय कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया होकर जायेंगे।

गोरखपुर, परतावल बाजार के तरफ आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन नो-एण्ट्री के समय शिकारपुर से ही रोका जायेगा।

पनियरा रोड से आने वाले भारी वाहन को पकड़ी से फरेन्दा की ओर तथा फरेंन्दा की ओर से आने वाले भारी वाहन को पकड़ी से पनियरा की ओर डार्यवजन किये जायेंगे।

Exit mobile version