Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment: इस बॉलीवुड एक्टर ने किया 33 देशों का दौरा करने का संकल्प, जानें पूरा माजरा

अभिनेता एवं हास्य कलाकार वीर दास विश्व दौरे पर निकलने के लिए तैयार हैं। इस दौरान वह दुनिया के 33 देशों के साथ-साथ भारत के 35 शहरों में प्रस्तुतियां देंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment: इस बॉलीवुड एक्टर ने किया 33 देशों का दौरा करने का संकल्प, जानें पूरा माजरा

मुंबई: अभिनेता एवं हास्य कलाकार वीर दास विश्व दौरे पर निकलने के लिए तैयार हैं। इस दौरान वह दुनिया के 33 देशों के साथ-साथ भारत के 35 शहरों में प्रस्तुतियां देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ‘माइंड फूल’ दौरे के तहत दास न्यूयॉर्क के कार्नेगी हॉल, सिडनी के ओपेरा हाउस, लंदन के द अपोलो, वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर, दुबई के दुबई ओपेरा और सिंगापुर के एस्प्लेनेड जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

सितंबर में शुरू होने वाले इस दौरे के अहम पड़ावों में मेलबर्न, जकार्ता, सिएटल, काहिरा, मस्कट, तोक्यो और ऑकलैंड जैसे शहर भी शामिल हैं।

दास ने एक बयान में कहा, “मैं ‘माइंड फूल वर्ल्ड टूर’ पर जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो भारतीय कॉमेडी के लिए यकीनन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। एक अंतरराष्ट्रीय हास्य अभिनेता के रूप में पहचाना जाना और कार्नेगी हॉल, ओपेरा हाउस, द अपोलो और द कैनेडी सेंटर जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर प्रस्तुति देने का अवसर पाना सौभाग्य की बात है।”

उन्होंने कहा, “यह दौरा सिर्फ मेरे बारे में नहीं है; यह भारतीय कॉमेडी परिदृश्य के भीतर अविश्वसनीय प्रतिभा और दुनियाभर के प्रेरक कलाकारों पर प्रकाश डालने के बारे में है। एक अविस्मरणीय हास्य यात्रा के लिए तैयार हो जाइए, जो सीमाओं से परे होगी और दुनियाभर के दर्शकों को हंसाएगी।”

Exit mobile version