Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment News: बॉलीवुड के ये मोस्ट रोमांटिक कपल कल होंगे एक-दूजे के, जानिये शादी की खास बातें

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल पुलकित सम्राट और कृति कल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment News: बॉलीवुड के ये मोस्ट रोमांटिक कपल कल होंगे एक-दूजे के, जानिये शादी की खास बातें

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल पुलकित सम्राट और कृति कल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

कपल का वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चलने वाला है। बॉलीवुज के मोस्ट लविंग कपल में से एक कृति और पुलकित के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज दूसरा दिन है।

इनकी शादी की रस्में 13 मार्च से शुरू हो गयी थी और कपल 15 मार्च को हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने शादी  दिल्ली में है। पुलकित सम्राट दिल्ली के रहने वाले हैं इसलिए पुलकित अपनी  शादी  दिल्ली के आसपास ही करना चाहते थे।

शादी को रॉयल बनाने के लिए ड्रेसेज भी रॉयल रखी गयी है ।

पकवान भी होंगे खास

शादी में पूरे इंडिया का रॉयल फूड शादी में मेहमानों को परोसा जाएगा। इसमें कोलकाता, बनारस, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली की तमाम खास डिशेज परोसी जाएंगी।

फैंस भी मोस्ट रोमांटिक कपल की  प्री-वेडिंग फंक्शन  और शादी  की तस्वीरें देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: Entertainment News: तापसी पन्नू ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, निजी जीवन के बारे में कही ये बात

ऐसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत

कृति और पुलकित की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म पागलपंती के सेट पर हुई थी। उसके बाद दोनों ने साथ में तैश और वीरे की वेडिंग में काम किया था। कृति और पुलकित ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाकर नहीं रखा. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आती थी।

Exit mobile version