Entertainment News: नेहा भसीन के गाने ‘फुरकत’ के टीज़र ने मचाया तहलका, फैंस ने की जमकर तारीफ

सिंगर नेहा भसीन के नए सॉन्ग ‘फुरकत’ का टीज़र आउट हो गया है। टीज़र के आते ही नेहा भसीन सुर्खियों में आ गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2024, 12:36 PM IST

मुंबई: भारतीय मनोरंजन उद्योग में नेहा भसीन एक बेहतरीन गायिका हैं। नेहा भसीन एक रॉकस्टार है। नेहा भसीन अपने लेटेस्ट गाने 'फुरकत' के टीजर को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। नेहा भसीन के आगामी गाने 'फुरकत' के टीज़र ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नेहा अपने स्टाइलिश 'ऑल-व्हाइट' अवतार में बेहद हॉट लग रही हैं और जिस स्वैग और सादगी के साथ वह घोड़े की सवारी करती नजर आ रही हैं। नेहा भसीन अपने लेटेस्ट गाने से नेटिज़न्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। 

नेहा भसीन

नेहा भसीन ने कहा है की फुरकत मेरे लिए एक बेहद खास गाना है और इस गाने मै बहुत मेहनत की गई है। टीज़र को भारी मात्रा में प्यार मिला है और मेरे लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें संगीत बनाना काफी पसंद है, और पोएट्री म्यूजिक वीडियो बनाना उनका जुनून है।

नेहा ने कहा, "मुझे म्यूजिक बनाना बेहद पसंद है और आइकोनिक और लुभावने म्यूजिक वीडियो बनाना मेरा जुनून है। मेरे लिए म्यूजिक विजुअल भी है।"
'फुरकत' की शूटिंग महाराष्ट्र में वाई के खूबसूरत जगहों पर की गई है। जूनो द्वारा लिखे गए लिरिक्स अलगाव और एकतरफा प्यार की थीम को एक्सप्लोर करते हैं।

Published : 
  • 4 May 2024, 12:36 PM IST