Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment News: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जानिये क्यों हैं सुर्खियों में

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment News: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जानिये क्यों हैं सुर्खियों में

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। 

इस फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया गया है, और यह धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: zee cine awards 2024: शारूखान बने ज़ी सिने अवार्ड्स 2024 के सबसे बड़े विजेता

सिद्धार्थ मल्होत्रा से हाल ही में एक के बाद एक देशभक्ति वाली फिल्में करने के बारे में पूछा गया, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह कोई सोच-समझकर उठाया गया कदम नहीं था।

अभिनेता ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बस संयोग से हुआ। मैं शायद वर्दी के प्रति थोड़ा अधिक प्यार है। किसी भी प्रकार की परवाह किए बिना एक आदमी पर वर्दी से बेहतर कुछ भी नहीं दिखता है।'

सिद्धार्थ ने नई दिल्ली में योद्धा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'यह एक काल्पनिक वर्दी है, इसलिए हमने सेना बनाई है, हमने पुलिस बनाई है, मैंने अपनी योद्धा टीम बनाई है। ताकि मैं यहां वर्दी पहन सकूं।'

इसके साथ उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वह रोमांटिक किरदार निभाने के विचार से पूरी तरह से अलग नहीं हुए हैं। अभिनेता ने कहा, 'योद्धा भी एक लव स्टोरी का संकेत है, जैसा कि आप ट्रेलर में देख सकते हैं। हालांकि ये पूरी तरह से लव स्टोरी नहीं है।'

उम्मीद है कि 'योद्धा' स्क्रीन पर धमाल मचा देगी, क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बार फिर एक्शन हीरो के रूप में अपनी क्षमता साबित की है।

Exit mobile version