Entertainment News: अनन्या पांडे की चमकी किस्मत, जल्द ही इस स्टार एक्ट्रेस के साथ करेंगी काम

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2019, 1:22 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Bollywood कियारा आडवाणी का क्रश है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जल्द ही एक साथ नजर आएंगी फिल्मों में

चंकी पांडे की पुत्री अनन्या ने ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म में अनन्या की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bollywood Buzz दीपिका पादुकोण ने बताया इस कंडीशन पर करती हैं फिल्म साइन 

चर्चा है कि अनन्या, दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दिखाई दे सकती हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है और इसे करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। कहा जा रहा है कि अनन्या इस फिल्म में सेकंड लीड में होंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मॉर्डन डेज की रोमांटिक कॉमिडी होगी जो रिलेशनशिप्स पर होगी। शकुन और करण को अनन्या के ऑपोजिट किसी ऐक्टर को कास्ट करना है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग इंडिया में ही होगी और इसके लिए लोकेशंस का चुनाव किया जा रहा है। जल्द ही इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। (वार्ता) 

Published : 
  • 16 December 2019, 1:22 PM IST