Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment: सस्पेंस और मडर मिस्ट्री से भरपूर है ‘कोहरा’, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘कोहरा’ 15 जुलाई से मंच पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment: सस्पेंस और मडर मिस्ट्री से भरपूर है ‘कोहरा’, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

मुंबई: नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘कोहरा’ 15 जुलाई से मंच पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

इसका निर्माण सुदीप शर्मा, गुंजीत चोपड़ा और दिग्गी सिसोदिया ने मिलकर किया है। इसके निर्देशक रणदीप झा हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीरीज ‘कोहरा’ में सुविंदर विक्की, बरुन सोबती, वरुण बडोला, हरलीन सेठी, रैचेल शैली और मनीष चौधरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह एक एनआरआई व्यक्ति की कहानी है जिसकी शादी से पहले हत्या कर दी जाती है। उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाते समय कई रहस्य उजागर होते हैं और ऐसे परिवारों के राज सामने आते हैं जिनमें कई मुद्दों को लेकर टकराव है।

‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

Exit mobile version