महिला के घर में घुसा युवक, फोड़ डाला सिर, जानिये फरेंदा का ये पूरा मामला

महराजगंज के थाना फरेंदा क्षेत्र में अपने मायके आई महिला को एक युवक ने घर में घुसकर जमकर पीटा। इससे उसका सिर फट गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2024, 7:49 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): थाना फरेंदा अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा में अपने मायके आई महिला पर एक युवक ने घर में घुसकर हमला कर दिया और उसका सिर तक फोड़ डाला। महिला ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पूरा मामला
सुनीता पत्नी मोनू अपने मायके पिपरा गांव में आई थी। मिली जानकारी के अनुसार रात में वह खाना खाकर अपने पुराने घर में सोने गई थी। इसी दौरान एक युवक ने सुनीता पर हमला कर दिया। हमले में महिला का सिर फट गया और गंभीर चोटें भी आई हैं। 

बोले थानाध्यक्ष
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि पीड़िता सुनीता पत्नी मोनू की तहरीर मिली है। आरोपी युवक दिनेश पुत्र रामकुमार निवासी पिपरा तहसीलदार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

Published : 
  • 4 March 2024, 7:49 PM IST