Site icon Hindi Dynamite News

ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका का रोमांचक मुकाबला, जानिये खास बातें

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ओल्ड ट्रैफड में खेला जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका का रोमांचक मुकाबला, जानिये खास बातें

मैनचेस्टर: इंग्लैंड और श्रीलंका ( Eng-vs-sri Lanka) के बीच तीन मैचों (Match) की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज हो चुका है। दोनों देशों के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज बुधवार 21 अगस्त को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा(Dhananjaya de Silva) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मैच ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड (Old Trafford Cricket Ground) में खेला जा रहा है। 

बता दें कि ओली पोप की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। उनके नियमित कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं, इसलिए ओली पोप को धनंजय डी सिल्वा की श्रीलंका के खिलाफ मजबूत नेतृत्व करना होगा।

पहले बल्लेबाजी का फैसला 
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हांलाकि श्रीलंका की शुरुआती बेहद निराशाजनक दिख रही है। श्रीलंका ने 10 ओवर में 3 विकेट गवांकर 16 रन का स्कोर बनाया है। 

इंग्लैंड की प्लेइंग 11
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): डैनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर।

श्रीलंका की प्लेइंग 11
(प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, मिलन प्रियनाथ रथनायके।

स्टोरी अपडेट हो रही है…

Exit mobile version