Site icon Hindi Dynamite News

Trichy Airport: एयर इंडिया विमान की सुरक्षित लैंडिंग, 141 यात्रियों की बाल-बाल बची जान

त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में खराबी आने के बाद पायलट की कुशलता से विमान ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है, जिसमें 141 यात्रियों की जान बच गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Trichy Airport: एयर इंडिया विमान की सुरक्षित लैंडिंग, 141 यात्रियों की बाल-बाल बची जान

चेन्नई: तमिलनाडु के त्रिची (Trichy) में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट में खराबी आ गई थी, जिसके चलते विमान तमिलनाडु के त्रिची के ऊपर लगभग दो घंटे से चक्कर काट रहा था। हालांकि, पायलट की कुशलता के चलते एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। 

पायलट के अनुरोध पर तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल (Emergency) घोषित कर दिया गया था। इस फ्लाइट में 141 यात्री सवार थे। ऐसे में सुरक्षित लैंडिंग होने से अब सभी यात्रियों की जान भी बच गई हैं।  

बेली लैंडिंग के लिए की गई थी तैयारी 

इससे पहले विमान में खराबी की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के लिए बचाव के तमाम इंतजाम किए गए थे। हवाई अड्‌डे पर संभावित बेली लैंडिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई थी। आपात स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड बुलाई गईं। जानकारी के मुताबिक ईंधन को जलाने के बाद एयरक्राफ्ट की लैंडिंग की गई।

हवाई अड्डे को रखा गया था अलर्ट मोड में

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक डीजीसीए विमान की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा था। इसके साथ ही हवाई अड्डे को अलर्ट मोड में रखा गया था। विमान की सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version