Follow road safety rules: सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत

देश में लॉकडाउन के बावजूद भी सड़क हादसों का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। यातायात निययों का विधिवत पालने करना ही सड़क हादसों से बचने के एकमात्र उपाय है। एक हादसे में फिर दो लोगों की जान चली गयी..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2020, 9:50 AM IST

नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हदगांव तेहसील में शुक्रवार तड़के एक मोटरसाइकिल और ट्रक की भिड़ंत में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गयी।

इस हादस में मोटरसाइकिल पर सवार काशीनाथ भीमा राठौड़ (65) और उनकी पत्नी सुलोचना (60) की मौत हो गयी। यह लोग उमारखेड के निवासी हैं। पालसा गांव के पास मोटरसाइकिल की ट्रक से भिड़ंत हो गयी जिसके बाद सुलोचना की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि काशीनाथ ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हदगांव पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।(वार्ता)

Published : 
  • 29 May 2020, 9:50 AM IST