Site icon Hindi Dynamite News

पशु तस्करी मामले में ईडी ने किया टीएमसी के इस नेता के सीए को गिरफ्तार, पूढ़ें पूरी खबर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ (सीए) को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पशु तस्करी मामले में ईडी ने किया टीएमसी के इस नेता के सीए को गिरफ्तार, पूढ़ें पूरी खबर

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ (सीए) को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार देर शाम शहर में स्थित अपने कार्यालय में करीब सात घंटे तक पूछताछ के बाद सीए मनीष कोठारी को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा, “वह हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है और एक तरह से जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।”

अधिकारी के मुताबिक, ईडी अपनी जांच के सिलसिले में कोठारी और बीरभूम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मंडल से पूछताछ करना चाहती है।

उन्होंने कहा, “मंडल और उनके सीए दोनों से एक साथ पूछताछ करने से निश्चित रूप से हमें जांच में मदद मिलेगी। इस व्यक्ति ने घोटाले में अहम भूमिका निभाई है।”

ईडी ने पिछले साल नवंबर में टीएमसी नेता मंडल को गिरफ्तार किया था। उन्हें अगस्त 2022 में पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने हिरासत में लिया था।

मंडल को हिरासत में लेने के बाद ईडी उन्हें घोटाले की जांच के लिए नयी दिल्ली ले गई थी। मंडल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Exit mobile version