Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र की विवादित DGP पर टूटा चुनाव आयोग का कहर, पद से हटाया गया

महाराष्ट्र डीजीपी को पद से हटा दिया गया है। ये निर्देश इलेक्शन कमीशन ने दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र की विवादित DGP पर टूटा चुनाव आयोग का कहर, पद से हटाया गया

महाराष्ट्र: डीजीपी रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) को पद से हटा दिया गया है। रश्मि शुक्ला को हटाने के आदेश इलेक्शन कमीशन ने दिये। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले समेत कई नेता रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग कर रहे थे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव घोषित किए थे तो मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस (Congress) की मांग को खारिज कर दिया था। अब जाकर चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को हटाया है। रश्मि शुक्ला के डीजीपी रहने पर कांग्रेस ने निपष्क्ष चुनाव न होने की आशंका व्यक्त की थी।

स्थानांतरण के आदेश

चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर कार्रवाई की है। आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को स्थानांतरित करने का आदेश दे दिया है। आयोग ने महाराष्ट्र की मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे उनका कार्यभार कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंप दें। 

 

Exit mobile version