Site icon Hindi Dynamite News

Earthquake in Myanmar Today: म्यांमार में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 7.2 की तीव्रता के साथ कांपी धरती

म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप ने उत्तर भारत से लेकर म्यांमार तक सबको हिलाकर रख दिया ।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Earthquake in Myanmar Today: म्यांमार में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 7.2 की तीव्रता के साथ कांपी धरती

म्यांमार : उत्तर भारत से लेकर म्यांमार तक आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। 28 मार्च को आए 7.2 तीव्रता के भूकंप ने उत्तर भारत से लेकर म्यांमार तक सबको हिलाकर रख दिया। इस तीव्रता को बेहद खतरनाक माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतिहास में इससे भी ज़्यादा शक्तिशाली भूकंप कभी आया है?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप 1960 में चिली के वाल्डिविया शहर में आया था। इसे "ग्रेट चिली अर्थक्वेक" के नाम से जाना जाता है। इस भूकंप की तीव्रता 9.5 थी, जिसे वैज्ञानिक आज भी लगभग असंभव मानते हैं। यह झटका 10 मिनट तक महसूस किया गया, जिससे विनाशकारी सुनामी आई, जिसने न केवल चिली बल्कि हवाई, जापान, फिलीपींस, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी तबाही मचाई।

चिली 10 मिनट तक हिलता रहा

आमतौर पर भूकंप कुछ सेकंड या एक-दो मिनट तक रहता है, लेकिन वाल्डिविया में यह भूकंप 10 मिनट तक जारी रहा। यह  22 मई 1960  को  03:11 बजे हुआ और इस दौरान पूरा शहर हिलता रहा।

हज़ारों लोग मारे गए

इस भूकंप में 1,000 से 6,000 लोग  मारे गए, हालाँकि, वाल्डिविया की कम आबादी के कारण हताहतों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। लेकिन संपत्ति और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ।

क्या 10 तीव्रता का भूकंप आ सकता है?

आमतौर पर 6 से 8 तीव्रता के भूकंप भारी तबाही मचाने के लिए पर्याप्त होते हैं। लेकिन क्या रिक्टर स्केल पर  10 तीव्रता  का भूकंप संभव है? यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, 10 तीव्रता का भूकंप आना लगभग असंभव है। इसके वैज्ञानिक कारण हैं, जो पृथ्वी की संरचना और प्लेटों की गतिशीलता से जुड़े हैं। वर्तमान में,  9.5 तीव्रता का चिली भूकंप दुनिया में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है।

Exit mobile version