Site icon Hindi Dynamite News

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

उत्तराखंड की धरती शनिवार को भूकंप के झटकों से दहल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकले आये। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में था। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक भूकंप सुबह करीब 10:37 पर आया। आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

बता दें कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। इससे पूर्व भी बीते जनवरी माह में जनपद में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

उत्तरकाशी जनपद में साल 1991 में भूकंप से बड़ी तबाही हुई थी। जिसमें कई लोग मरे थे। इसके साथ ही कई लोगों के मकान ध्वस्त हुए थे। इससे पूर्व जनवरी माह में यहां 9 से अधिक बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। 

इसके लिए प्रशासन ने भी आम लोगों को सतर्क रहने और भूकंप से सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। वहीं जिलाधिकारी डॉ. महेरबान बिष्ट ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और संगठनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

बता दें कि शुक्रवार को नेपाल और उत्‍तर भारत के कुछ इलाकों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

Exit mobile version