Site icon Hindi Dynamite News

Earthquake in Turkey भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया को कुल इतने करोड़ डॉलर के प्रारंभिक सहायता की जरूरत

IFRC ने तुर्की और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए 21.7 करोड़ डॉलर की आवश्यक प्रारंभिक सहायता का अनुमान लगाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Earthquake in Turkey भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया को कुल इतने करोड़ डॉलर के प्रारंभिक सहायता की जरूरत

नई दिल्ली: इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (IFRC) ने तुर्की और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए 20 करोड़ स्विस फ़्रैंक (21.7 करोड़ डॉलर) की आवश्यक प्रारंभिक सहायता का अनुमान लगाया है।

संचालन समन्वय जेवियर कैस्टेलानोस ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, “हम 20 करोड़ स्विस फ़्रैंक का एक आपातकालीन बिल लेकर आए हैं जिनमें से 12 करोड़ तुर्की को और आठ करोड़ सीरिया को जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि यह राशि 12 महीने की अवधि के दौरान प्रदान की जाएगी। कैस्टेलानोस के अनुसार, तुर्की-सीरिया भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए आवश्यक राहत सहायता की अंतिम राशि निर्धारित करने के लिए आईएफआरसी को कई महीनों के आकलन की आवश्यकता होगी।

गौरतलब है कि सोमवार को दो बड़े भूकंपों और उसके बाद आये दर्जनों झटकाें से दोनों देश हिल गए थे, जिनमें 15,000 से अधिक लोग मारे गये और हजारों मकान ढह गये। (वार्ता)

Exit mobile version