Road Accident: किच्छा क्षेत्र में भयंकर हादसे का कहर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

किच्छा क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 3:48 PM IST

किच्छा: किच्छा क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आदित्यनाथ चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान राजकुमारी (35 वर्ष) पत्नी संजीत, निवासी पंजाबी मोहल्ला, नई बस्ती वार्ड नंबर 16, किच्छा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में उनका एक हाथ बाजू से कट गया, जबकि दूसरा हाथ बुरी तरह कुचल गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर बजरी लेकर बाजपुर से आ रहा था और उसकी रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार चारों यात्री बुरी तरह घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उधर, स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Published : 
  • 11 April 2025, 3:48 PM IST