Site icon Hindi Dynamite News

निचलौल में पति की मौत के सदमे में पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान, घर में मचा कोहराम

महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढाडीह कला में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। इसके पति की मृत्यु कुछ माह पूर्व हुई थी, जिसको लेकर यह गुमसुम रहती थी। इस दुखद घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निचलौल में पति की मौत के सदमे में पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान, घर में मचा कोहराम

निचलौल (महराजगंज): थाना क्षेत्र निचलौल के ग्राम पंचायत बुढाडीह कला में शनिवार की दोपहर एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि विवाहिता अपने पुराने मकान गई थी जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। 

यह रहा पूरा मामला 
थाना क्षेत्र निचलौल के ग्राम पंचायत बुढाडीह कला निवासिनी मैनावती देवी (45 वर्षीय) पत्नी स्व. सुभाष प्रजापति अपने पुराने घर गई थी। जहां इसने साड़ी का फंदा बनाकर उससे लटककर जान दे दी।

परिजनों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि मैनावती अपने पति सुभाष की मौत को लेकर गुमसुम रहती थी।

हंसना बोलना तो जैसे वह भूल ही गई थी। हंसी खुशी से आंगन में किलकारियां गूंजा करती थी। अब तो वह हमारे बीच ही नहीं रही। 
पहले भी किया प्रयास
परिजनों ने संवाददाता को बताया कि मृतक मैनावती देवी पति की मृत्यु के बाद कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी।

मौके पर हम लोग पहुंचकर उसे बचाए। लेकिन इस बार हम लोगों से छिपकर उसने आत्महत्या कर ली। 
4 बच्चों से छिनी मां की ममता
मृतक मैनावती अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गई है। तीन लड़कियों व एक लड़के से मां की ममता छिन गई।

दादी, बाबा, पिता के बाद अब मां भी इन बच्चों से हमेशा के लिए जुदा हो गई। बच्चों का रो रोकर बुरा हाल बना है। 

Exit mobile version