Site icon Hindi Dynamite News

Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय का ऐलान- देश के चार राज्यों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन सफल

केंद्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के टीकाकरण को लेकर मंगलवार का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इसका ड्राई रन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय का ऐलान- देश के चार राज्यों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन सफल

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के टीकाकरण को लेकर मंगलवार का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश में इसका ड्राई रन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार द्वारा 28 और 29 दिसंबर को असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में कोरोना के टीकाकरण के लिए ड्राई रन का आयोजन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। 

देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की यह घोषणा बेहद उम्दा और महत्वपूर्ण है। 

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले सोमवार को चार राज्यों के सात जिलों में इसका पूर्वाभ्यास किया गया, मंगलवार को प्राप्त इसके नतीजे सफल रहे। इसके तहत प्रत्येक राज्य में को-विन एप पर पहले से पंजीकृत इच्छित लाभार्थियों को एसएमएस भेजकर उन्हें टीका लगाने के समय और केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। 
 

Exit mobile version