Site icon Hindi Dynamite News

Jumbo Restaurant Sunk: हॉन्ग कॉन्ग का मशहूर फ्लॉटिंग ‘जंबो रेस्टोरेंट’ समुद्र में डूबा, जानिये ये बड़ी वजह

चीन के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हॉन्ग कॉन्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मशहूर फ्लॉटिंग रेस्टोरेंट 'जंबो' दक्षिण चीन सागर में डूब गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jumbo Restaurant Sunk: हॉन्ग कॉन्ग का मशहूर फ्लॉटिंग ‘जंबो रेस्टोरेंट’ समुद्र में डूबा, जानिये ये बड़ी वजह

नई दिल्ली: चीन के हॉन्ग कॉन्ग का मशहूर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 'जंबो' दक्षिण चीन सागर में डूब गया है। समुद्र में तैरता हुआ ये रेस्टोरेंट एक जमाने में हॉन्ग कॉन्ग का फेमस टूरिस्ट प्लेस था। 

50 साल बाद यह रेस्टोरेंट बंदरगाह से दूर चला गया और कुछ ही दिनों बाद समुद्र में डूब गया। इस रेस्टोरेंट क्वीन एलिजाबेथ और हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ जैसी कई बड़ी हस्तियों का स्वागत किया है।  

BBC ने कंपनी के हवाले से कहा कि जंबो रेस्तरां रविवार को दक्षिण चीन सागर में पैरासेल द्वीप समूह के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह किसी अज्ञात स्थान पर जा रहा था।

कंपनी ने कहा कि इस रेस्तरां ने कई प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया है। 

कंपनी ने आगे कहा कि "दृश्य में पानी की गहराई 1,000 मीटर से अधिक है, जिससे बचाव कार्य करना बेहद मुश्किल हो गया है।"

वहीं एबरडीन रेस्तरां एंटरप्राइजेज ने कहा कि "यह घटना से बहुत दुखद है। लेकिन शुक्र की बात ये है कि इस हादसे में किसी क्रू मेंबर को कई नुकसान नहीं हुआ।

बता दें कि  मार्च 2020 में ही कोरोना महामारी के दौरान फ्लोटिंग जंबो रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था।

फ्लोटिंग रेस्तरां कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहा है, जिसमें एक फिल्म 'बॉन्ड' भी शामिल है।

बीबीसी ने मालिकों के हवाले से बताया कि यात्रा से पहले फ्लोटिंग जंबो रेस्तरां का निरीक्षण करने के लिए समुद्री इंजीनियरों को काम पर रखा गया था।

Exit mobile version