हैदराबाद: प्रमुख दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (डॉ. रेड्डीज) ने देश में जेनरिक दवा के व्यवसाय में कदम रखते हुए ‘आरजेनएक्स’ नाम से एक विशेष प्रभाग बनाया है। इसका मकसद मरीजों को किफायती कीमत पर दवा उपलब्ध कराना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हैदराबाद स्थित कंपनी का लक्ष्य 2030 तक लगभग 1.5 अरब रोगियों तक पहुंच बनाना है।
डॉ. रेड्डीज में भारत एवं उभरते बाजारों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एम वी रमना ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, “जेनरिक दवाओं के व्यापार में यह प्रवेश डॉ. रेड्डीज की उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की पहुंच को बढ़ाएगा।”
उन्होंने कहा कि डॉ. रेड्डीज भारत में रणनीतिक सहयोग की संभावनाएं तलाश रही है, जिसमें नवोन्मेषी स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों में निवेश भी शामिल है।

