Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुस दंपति को मारी गोली

रार्बट्सगंज क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास शनिवार की भोर में बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी के मकान में घुस बदमाशों ने व्यवसायी और उसकी पत्नी को गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुस दंपति को मारी गोली

सोनभद्र: रार्बट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास, शनिवार की भोर में हाईवे किनारे स्थित बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी के मकान में घुसकर, बदमाशों ने व्यवसायी और उसकी पत्नी को गोली मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दंपति को मारी गोली 

पति -पत्नी का शव फर्श पर पड़ा पाया गया। वारदात के बाद बदमाश दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाने के साथ ही सीसीटीवी से जुड़े उपकरण (डीवीआर) आदि उठा ले गए। काफी देर तक दोनों बाहर नहीं आए।

जांच में जुटी पुलिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पाकर दूसरी जगह रह रहे परिवार के लोग मकान के उपरी तल पर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पाकर पहुंची क्षेत्राधिकारी डॉ. चारू द्विवेदी ने घटना की जांच पड़ताल की। वहीं फारेंसिक टीम और डाग स्क्वायड दस्ते को बुलाकर भी मौके की जांच पड़ताल कराई गई। शवों को कब्ज में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी।

Exit mobile version