US President Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत। चुनाव में कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2024, 12:28 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं। डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर आस्ट्रेलिया के पीएम व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वोटर्स को थैंक्यू बोला है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वनीय है। उन्होंने कहा कि मेरा हर पल अमेरिका के लिये है। ये अमेरिका के लिये काफी सुनहरा दौर है। वहीं ट्रंप की जीत पर मोदी ने कहा कि दोनों देश मिलकर वैश्विक शांति पर काम करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को सुनहर राष्ट्र बनायेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें स्विंग स्टेट से भी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ बंद होगा। अमेरिका को सुरक्षित करने का काम करेंगे। 

 

Published : 
  • 6 November 2024, 12:28 PM IST