Site icon Hindi Dynamite News

US Strikes on Yemen: हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने क्यों की एयर स्ट्राइक? दो दर्जन मौतें, जानिये पूरा अपडेट

अमेरिका ने फिर एक बार अपनी ताकत दिखा दी है। अपनी ताकत दिखा कर एक देश पर कहर बनकर टूट पड़ा है। इस जंग का भविष्य पर खौफनाक असर पड़ सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट ़
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
US Strikes on Yemen: हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने क्यों की एयर स्ट्राइक? दो दर्जन मौतें, जानिये पूरा अपडेट

अमेरिका: हूती विद्रोही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आ गए हैं। शनिवार को अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ जंग की शुरूआत की। इस हमले में यमन के 24 लोगों की मौत हो गई है।

ये है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हूती विद्रोही समूह ने लाल सागर में शिपिंग के खिलाफ हमले किए थे। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर हूती अपना अभियान बंद नहीं करते हैं तो नरक बरसेगा। ट्रंप ने हूतियों के मुख्य समर्थक ईरान को भी चेतावनी दी है कि वह समूह को तुरंत समर्थन देना बंद कर दे।

बड़ी संख्या में लोग घायल

डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को संबोधित करते हुए कहा, "यदि आप संयुक्त राज्य अमेरिका को धमकी देते हैं, तो संयुक्त राज्य अमेरिका आपको पूरी तरह से जवाबदेह ठहराएगा और हम इसके बारे में अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे। हौथी द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यमन के सना में अमेरिकी हमलों में 24 नागरिक मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए।

यूएस सेंट्रल कमांड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "15 मार्च को, यूएस सेंट्रल कमांड ने अमेरिकी हितों की रक्षा, दुश्मनों को रोकने और नेविगेशन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए यमन में ईरान समर्थित हौथी लक्ष्यों के खिलाफ सटीक हमलों सहित कई ऑपरेशन शुरू किए।"

अमेरिकी हमला कहां हुआ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  सना के निवासियों ने बताया कि हमले ने हौथी विद्रोही समूह के गढ़ में एक इमारत को निशाना बनाया था। अब्दुल्ला याहिया का कहना है कि विस्फोट खतरनाक थे और पड़ोस को भूकंप की तरह हिला दिया। हमले से महिलाएं और बच्चे  डरे हुए हैं। नवंबर 2023 से हौथी विद्रोहियों ने शिपिंग को निशाना बनाकर 100 से अधिक हमले किए हैं। उनका कहना है कि वे गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं। वे इजरायल के युद्ध को लेकर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में हैं।

पिछले कुछ दिनों में, हौथी विद्रोहियों ने दो जहाजों को डुबो दिया है, एक और को जब्त कर लिया है और लगभग चार नाविकों को मार डाला है। हमलों ने वैश्विक शिपिंग को बाधित कर दिया है, जिससे कंपनियों को दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबी और अधिक महंगी यात्राएं करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Exit mobile version