Site icon Hindi Dynamite News

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर जरूर करें ये खास कार्य, बजरंगबली की मिलेगी कृपा

हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है, जिसे भक्त बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। यदि आप भी इस खास दिन पर हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ये विशेष कार्य कर सकते हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर जरूर करें ये खास कार्य, बजरंगबली की मिलेगी कृपा

नई दिल्लीः इस वर्ष चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान जयंती मनाई जाएगी यानी कल 12 अप्रैल को पूरे भारत में हनुमान जयंती का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनया जाएगा। हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है, जिसे हनुमान भक्त बड़े उल्लास और खुशी के साथ मानते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हिंदू धर्म में राम नवमी के छह दिन बाद हनुमान जयंती मनाई जाती है और यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है। पौरणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, जिसके चलते ये दिन मनाया जाता है। 

इस खास दिन पर लोग हनुमान की विशेष पूजा करके अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं और जीवन में सुख प्राप्ति की कामना करते हैं। यदि आप भी अपने घर में सुख-समृद्धि लाने चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन कुछ विशेष उपाय जरूर करें। इन उपायों को करने से घर में मौजूद सारे सकंट दूर हो जाएंगे। 

हनुमान जयंती के दिन जरूर करें ये काम 
1. हनुमान चालीसा का पाठः हनुमान जयंती के दिन सबसे पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें और पूजा करने के बाद हुनमान चालीसा का पाठ करें। यदि आप इस दिन 11 बार या 108 बार पाठ करते हैं तो विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है। 

2. राम नाम का जाप करेंः जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हनुमान जी को भगवान राम का अनन्य भक्त माना जाता है और ऐसा कहा भी जाता है कि बिना भगवान राम का नाम लिए हनुमान जी की पूजा पूरी नहीं होती है। ऐसे में आप हनुमान जयंती के दिन "श्री राम जय राम जय जय राम" मंत्र का जाप जरूर करें। 

3. चमेली का तेल और सिंदूर जरूर चढ़ाएंः हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल जरूर चढ़ाएं, क्योंकि यह उन्हें यह बहुत प्रिय है। हिंदू धर्म के मुताबिक, हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। 

4. जरूर दें बंदरों को आहारः हिंदू धर्म में हनुमान जी को बंदरों का अवतार माना जाता है, ऐसे में यदि आप हनुमान जयंती के दिन बंदरों को आहार देते हैं तो हनुमान जी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी। इस दिन आप बंदरों को केला, गुड़-चना व अन्य फल का भोग लगाएं क्योंकि यह उन्हें काफी प्रिय होते हैं। 

Exit mobile version