Site icon Hindi Dynamite News

Hanuman Jayanti Special: हनुमान जयंती पर भूलकर भी ना करें ये काम, पड़ सकता है भारी

हिंदू मान्यता के अनुसार आज के हनुमान जयंती है। हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान जरा सी भी गलती आप पर भारी पड़ सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए आज के दिन कौन से काम करने से आपको बचना चाहिए..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hanuman Jayanti Special: हनुमान जयंती पर भूलकर भी ना करें ये काम, पड़ सकता है भारी

नई दिल्लीः भगवान हनुमान का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था। भारत में इस तिथि को हर वर्ष हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दौरान हनुमान जी की पूजा की जाती है, पर इस दौरान कोई भी गलती भगवान को नाराज कर सकती है, इसलिए जरूरी है कि कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाए।

1. हनुमान जी की पूजा में कभी भी चरणामृत का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसलिए आप भी ऐसा करने से बचें।

2.  हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्त को मंगलवार या हनुमान जयंती के व्रत वाले दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दान में दी गई वस्तु, विशेष रूप से मिठाई का स्वयं सेवन न करें।

3. हनुमान जी की पूजा करते समय काले सा सफेद रंग के कपड़ों का इस्तेमाल ना ही करें, तो बेहतर होगा। पूजा में लाल और पीले रंग के कपड़ों को शुभ माना जाता है।

4.  पूजा के दौरान स्त्रियों को हनुमान जी को स्पर्श नहीं करना चाहिए। हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे, जिसकी वजह से वो स्त्रियों के स्पर्श से दूर रहते थें।

Exit mobile version