Site icon Hindi Dynamite News

Dnd Flyover Scooty Accident: नोएडा के एलिवेटेड रोड पर भीषण सड़क हादसा

यूपी के नोएडा में शनिवार को एलिवेटेड रोड पर स्कूटी हादसे का भीषण मंजर देखने को मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dnd Flyover Scooty Accident: नोएडा के एलिवेटेड रोड पर भीषण सड़क हादसा

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) सेक्टर -31 में शनिवार को एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर बड़ा हादसा (Accident) हो गया। एक कार ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर (Hit) मार दी जिससे टक्कर लगने से स्कूटी (Scooty) अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर (Divider) से टकरा गयी। जिसके बाद महिला फ्लाईओवर (Flyover) के दो लेन के बीच स्थित पोल पर गिरकर फंस गई। 

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने युवती को मशक्कत के बाद नीचे उतारा। पिलर पर स्कूटी के अटक जाने से युवती की जान बच गई। लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका उपचार अस्पताल में जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा एलिवेटेड रोड पर निठारी (Nithari on the elevated road) के पास का है। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है।

घायल युवती की पहचान गाजियाबाद की रहने वाली किरण के रुप में की गई।

स्कूटी सवार को रेस्क्यू करती टीम

जानकारी के अनुसार एक स्कूटी सवार युवती को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। वो तो गनीमत रही कि स्कूटी एलिवेटेड पिलर पर जाकर अटक गई। वहीं जिसे देखने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। 

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-25 के सामने वाले एलिवेटेड रोड पर शनिवार दोपहर एक युवती का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के बाद युवती एलिवेटेड रोड के पिलर पर आ अटकी। मौके पर हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची लोगों की भीड़

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और सीढ़ियों की मदद से तीनों को सकुशल नीचे उतार गया। हादसे में युवती के पैर में चोट लगी है और वह काफी डरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवती को वहां से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

क्या बोले एडीसीपी मनीष मिश्रा
 घटना को लेकर नोएडा एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि एक युवती स्कूटी से नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी और उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। युवती एलिवेटेड रोड के नीचे बने पिलर के स्टॉपर पर आकर गिर गई।

मनीष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को वहां से सकुशल निकाल लिया गया है और अस्पताल भेज दिया गया है। घटना कैसे घटित हुई इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है।

Exit mobile version