Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: लखनऊ पुलिस की जांच कब तक होगी पूरी? थाई युवती मामले में नया खुलासा

एक सप्ताह पहले थाई युवती की हुई मौत मामले में सबकी निगाहें टिकी हैं लखनऊ पुलिस की जांच पर। सभी यह सवाल पूछ रहे हैं कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में कब तक लखनऊ पुलिस अपनी जांच पूरी करेगी? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: लखनऊ पुलिस की जांच कब तक होगी पूरी? थाई युवती मामले में नया खुलासा

नई दिल्ली: लखनऊ के डीसीपी पूर्वी की जांच कहां तक पहुंची हैं? कब तक वे अपनी जांच पूरी कर लेंगे? क्या सलमान, हास्पिटल स्टाफ या कथित कुक से अब तक की हुई पूछताछ में कुछ सुराग हाथ लगे? प्रथम दृष्टया क्या कुछ निकलकर सामने आय़ा?

ये सब ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है। इस बीच लखनऊ के पत्रकार मनीष श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर पर कई महत्वपूर्ण खुलासे किये हैं। 

यह भी पढ़े: विदेशी कालगर्ल मामले में नया मोड़: भाजपा सांसद संजय सेठ ने नकारा आरोपों को, पुलिस आयुक्त लखनऊ से जांच की मांग

इस खुलासे के मुताबिक थाईलैंड की 41 वर्षीय युवती पियाथिडा गोमतीनगर स्थित एक स्पा में नौकरी करती थी। काफी दिनों से मृत युवती लखनऊ आती रही है। पासपोर्ट की सहायता से एजेंसियों ने उसके थाईलैंड से भारत में आने-जाने की तारीखों की तहकीकात कर ली है। इस खुलासे के मुताबिक स्पा के मैनेजर सलमान और गार्ड ने यह कुबूल लिया है कि यह युवती काफी समय से स्पा में काम कर रही थी। सलमान ने ही बुखार आने पर युवती को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। सलमान नाम का युवक स्पा का मैनेजर है और छत्तीसगढ़ का रहने वाला राकेश स्पा का मालिक है। यह भी बताया जा रहा है कि यह स्पा गोमतीनगर के एक मॉल के बगल में स्थित है। 

फिलहाल लखनऊ पुलिस की आरोपितों से पूछताछ जारी है। अब देखना होगा लखनऊ पुलिस अपनी जांच में क्या पाती है? 

यह भी पढ़े: खबर के बाद जागी लखनऊ पुलिस, अब आया विदेशी कालगर्ल मौत मामले में आधिकारिक बयान सामने

यदि उपरोक्त खुलासे सच हैं तो इसका मतलब है ये हुआ कि सलमान इस युवती का कथित गाइड नहीं है। युवती अपनी मर्जी से स्पा में नौकरी करती थी, जिसे सोशल मीडिया पर काल गर्ल करार दे दिया गया। 

लखनऊ पुलिस को इस बात की तह तक भी पहुंचना होगा कि सात लाख के फीगर की थ्योरी क्या है? कहां से यह बात निकली कि युवती से सात लाख में सौदा कर उसे यहां अय्याशी के लिए बुलाया गया था? क्या वाकई इसमें भाजपा सांसद संजय सेठ के पुत्र कुनाल की कोई भूमिका है? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हर कोई जानना चाहता है।

Exit mobile version