DN Exclusive: सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज़मगढ़ पहुंचे धर्मेन्द्र यादव का देखिये ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को आज़मगढ़ से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है। उम्मीदवारी ऐलान होने के बाद धर्मेन्द्र यादव पहली बार आज़मगढ़ में डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। यहां देखिये उनका सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2024, 3:20 PM IST

आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को आज़मगढ़ से लोकसभा चुनाव में उतारा है। सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद धर्मेन्द्र यादव शुक्रवार को पहली बार आजमगढ़ पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ विशेष बातचीत की और चुनावी समर व सियासत से जुड़े कई तीखे सवालों का सीधा जवाब दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में धर्मेन्द्र यादव ने आजमगढ़ के पिछले उपचुनाव में मिली हार, आने वाले आम चुनाव में जीत की अपनी व पार्टी की रणनीति, केजरीवाल की गिरफ्तारी, भाजपा के विकास के दावे, ईवीएम से चुनाव, इंडिया गठबंधन का सियासी भविष्य समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।  

डाइनामाइट न्यूज़ को दिये इंटरव्यू में धर्मेन्द्र यादव ने कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार को अपने निशाने पर लिया।

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सरकारी संस्थाओं को अपने टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, यह बेहद दूर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में इस तरह की चीजों के लिये कभी कोई स्थान नहीं था लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र की सारी मान्यताओं को तोड़ दिया है।  

आजमगढ़ में पिछले उपचुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। इस तरह की कई शिकायतें हमें मिली। हमने आयोग की समक्ष भी अपनी शिकायतें रखीं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता अगले लोकसभा चुनाव में झूठे वादे करने वालों को सबक सिखायेगी।

धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि विकास के दावे करने वाली भाजपा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 70 सालों के बराबर का झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी मजबूती का साथ चुनाव लडेगी। सपा इस आम चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी और 4 जून को भाजपा के झूठे वादों के परिणाम सबके सामने आएंगे।

Published : 
  • 23 March 2024, 3:20 PM IST