Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: महराजगंज में नए जिलाधिकारी की तैनाती पर बड़ा अपडेट

महराजगंज जनपद में नए जिलाधिकारी की तैनाती को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पढ़ें एक्सक्लूसिव ख़बर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: महराजगंज में नए जिलाधिकारी की तैनाती पर बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ पर ख़बर आयी तो ख़बर…ख़बर है, वर्ना सब बेअसर है। 

रविवार की सुबह से ही डाइनामाइट न्यूज़ के नई दिल्ली स्थित दफ़्तर में बहुत बड़ी संख्या में लोगों के फ़ोन आ रहे हैं… यह पता करने के लिए कि क्या धनंजय शुक्ला को महराजगंज का नया ज़िलाधिकारी बनाया गया है?

क्या लगभग दो साल से जिले में जमे सत्येंद्र कुमार झा की विदाई हो गयी है? यदि विदाई हुई तो क्या उन्हें कोई नया ज़िला मिला या नहीं?

लोगों ने यह भी बताया कि महराजगंज जनपद में नए जिलाधिकारी के रूप में धनजंय शुक्ला की नियुक्ति की खबरें तमाम जगहों पर चल रही है लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ पर यह ख़बर क्यों नहीं है? जबकि महराजगंज ज़िले में खबरों का मतलब सिर्फ़ और सिर्फ़ डाइनामाइट न्यूज़ है।

लोगों की संतुष्टि के मक़सद से इस ख़बर की सच्चाई को जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने लखनऊ में यूपी के नियुक्ति और कार्मिक विभाग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी यानि की अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी से लखनऊ में बात की तो उन्होंने इस तरह की किसी भी ख़बर से स्पष्ट इंकार किया।

यानि कि महराजगंज में नये DM के तैनाती की बात पूरी तरह से ग़लत और झूठी है यही कारण है कि ये ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर लोगों ने खोजी लेकिन उन्हें मिली नहीं। 

हालाँकि सूत्रों के मुताबिक़ ये ख़बर ज़रूर है कि आने वाले दिनों में महराजगंज जिले में दो बड़े अफ़सरों के विकेट गिरेंगे।

Exit mobile version