Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: महराजगंज के एक चर्चित निजी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को मनचले सिपाही ने किया परेशान

जनपद मुख्यालय का एक चर्चित निजी स्कूल फिर चर्चा में है। इस बार कारण अंदर का नहीं बल्कि बाहर का है। एक मनचला सिपाही इस निजी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा को छेड़छाड़ की नीयत से आये दिन परेशान कर रहा है और स्कूल से घर आते-जाते पीछा कर रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: महराजगंज के एक चर्चित निजी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को मनचले सिपाही ने किया परेशान

महराजगंज: राज्य के आला पुलिस अधिकारी एंटी रोमियो स्क्वायड से लेकर तरह-तरह की कानूनी कार्यवाही अमल में लाने का दावा करते हैं ताकि छेड़खानी की घटना न हो लेकिन महराजगंज जनपद मुख्यालय पर एक नाबालिग छात्रा के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के एक सिपाही द्वारा दिनदहाड़े छेड़खानी का मामला सामने आया है। 

छात्रा स्कूटी से अपने घर से स्कूल आती-जाती है। इस दरम्यान यह मनबढ़ सिपाही उसका पीछा करता है, फब्तियां कसता है और हद तो तब हो गयी जब बुधवार को यह मनचला लड़की के घर तक पहुंच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में हो-हल्ला मचने के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 143/2022 धारा 354 और 354 (घ) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है। 

हैरानी की बात यह है कि मामला दो दिनों से शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और अभियुक्त के बारे में पुलिस को सभी जानकारी दे दी गयी है लेकिन अब तब इस मनचले को गिरफ्तारी न हो पाना कई सवालों को जन्म दे रहा है। क्या पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है?

Exit mobile version