Site icon Hindi Dynamite News

डीएम का आदेश बेअसर, बीएसए के कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, धड़ल्ले से विद्यालयों के सेटिंग की दुकानों से बेची जा रही किताबें, अभिभावकों में आक्रोश

जनपद में जिलाधिकारी के आदेशों को जिम्मेदार अधिकारी लगातार ठेंगा दिखाने में लगे हुए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डीएम का आदेश बेअसर, बीएसए के कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, धड़ल्ले से विद्यालयों के सेटिंग की दुकानों से बेची जा रही किताबें, अभिभावकों में आक्रोश

महराजगंज: अभी कुछ ही दिनों पहले अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक आदेश दिया था कि कोई भी प्राइवेट विद्यालय किसी दुकान से सेटिंग करके छात्रों को किताबें  लेने पर मजबूर नही करेगा।

यही नहीं इसको रोकने के लिए बकायदा टीमे भी गठित की गई थी। बावजूद इसके लगातार विद्यालयों ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए जिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए सेटिंग की हुई दुकानों से औने पौने दामों पर किताब लेने पर मजबूर किया जा रहा है। अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एक कापी किताब के दुकानदार से लगभग पनियरा इलाके के सभी विद्यालय द्वारा सेटिंग कर के प्रबंधकों को मिला कर अन्य जगह से ली गई किताबों को बदलवा दिया गया और सेट की गई दुकान से खरीदवाने को मजबूर किया गया।

शिकायतकर्ता बताया कि कमीशन के चक्कर में सेट की हुई दुकानों से किताबों को खरीदवाया गया। यही नहीं हर वर्ष बच्चों से एडमिशन शुल्क भी लिया जाता है। जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार कर  विद्यालयों के मनबढ़  प्रबंधक यह कृत्य कर रहे है। ऐसा ही एक मामला नौतनवा में भी प्रकाश में आया है।

Exit mobile version