Site icon Hindi Dynamite News

DMRC: निकटतम मेट्रो स्टेशनों से Amrit Udyan के लिए मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DMRC: निकटतम मेट्रो स्टेशनों से Amrit Udyan के लिए मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा

नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा।

अमृत उद्यान दो फरवरी से 31 मार्च 2024 तक (सोमवार को छोड़कर) जनता के लिए खुला रहेगा।

 डीएमआरसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान दो फरवरी से 31 मार्च 2024 तक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। आइए दिल्ली मेट्रो के साथ इसका आनंद लीजिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमृत उद्यान के निकटतम मेट्रो स्टेशन- केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से मुफ्त शटल सेवा भी उपलब्ध है।’’

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो ने यूएमआई सम्मेलन 2023 में जीता पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को अमृत उद्यान में 'उद्यान उत्सव 2024' नामक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें: नारीशक्ति का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए हर स्तर पर हो रहा काम

Exit mobile version