Republic Day Tractor Rally Delhi: भारी बवाल के बाद डीएमआरसी ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन बंद, यहां देखें लिस्ट

गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए भारी बवाल का असर दिल्ली की कई जगहों पर पड़ा है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाते हुए कई स्टेशनों को बंद कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्लीः किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हंगामे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हंगामे का सबसे ज्यादा असर दिल्ली में पड़ा है। इस हंगामे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एक बड़ा कदम उठाया है और कई स्टेशनों को बंद कर दिया है।

किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो के चार कॉरिडोर के 37 स्टेशन बंद कर दिए गए हैं, जिसमें येलो लाइन के 11 स्टेशन और ग्रीन लाइन के सभी 22 स्टेशनों को बंद रखा गया है। आईटीओ के पास पुलिस और किसानों के बीच बड़ी झड़प की खबर आई थी, जिसके कारण वायलेट लाइन और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश और निकास दोनों बंद कर दिया गया है। इस कॉरिडोर पर लाल किला मेट्रो स्टेशन सुबह से बंद है।

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने दिलशाद गार्डन, झिलमिल और मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन को आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है। 

Published : 
  • 26 January 2021, 5:44 PM IST