Mainpuri: डीएम विनाश कृष्ण सिंह ने बीएसए और डीआईओएस दफ्तर का किया औचक निरीक्षण

यूपी के मैनपुरी में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने बीएसए और डीआईओएस दफ्तर का औचक निरीक्षण किया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2024, 8:23 AM IST

मैनपुरी: जिले में डीएम ने बीएसए और डीआईओएस दफ्तर का औचक निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी को देख कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान डीएम के साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बीएसए और डीआईओएस दफ्तर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर को देखकर कर्मचारियों की गणना की। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक समेत जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। 

जिला अधिकारी को देख कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के आधार पर प्राइवेट लोग कार्यालय में काम नहीं करेंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यालय के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  
 

 

Published : 
  • 7 August 2024, 8:23 AM IST