Site icon Hindi Dynamite News

डीएम, एसपी अचानक पहुंचे जिला कारागार, जेल में बैरक, मेस का किया निरीक्षण, जानें कैदियों से बातचीत में क्या बोले जिलाधिकारी

महराजगंज के जिला कारागार में पहुंचकर डीएम व एसपी ने जेल का निरीक्षण किया। साथ ही कैदियों से बातचीत कर उनके दैनिक क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी ली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डीएम, एसपी अचानक पहुंचे जिला कारागार, जेल में बैरक, मेस का किया निरीक्षण, जानें कैदियों से बातचीत में क्या बोले जिलाधिकारी

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने शनिवार की सुबह जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल के बैरक, मेस व जेल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था की जांच की।

जेल कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए डीएम व एसपी ने कहा कि कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार अपनाते हुए उनके सुधार की दिशा में कार्य करें।

किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या अवांछित तत्व न पाए जाएं, इसका भी ख्याल रखने की हिदायत दी गई।

डीएम व एसपी ने कैदियों से उनके दैनिक क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी ली।

कैदियों से जेल कर्मियों के व्यवहार के बारे में भी पूछा गया।

इस अवसर पर जेल, पुलिस, प्रशासनिक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Exit mobile version