Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायबरेली की डीएम हर्षिता माथुर ने बुधवार की देर रात शीतलहर के चलते जिले में बनाये गए अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायबरेली: जनपद की डीएम हर्षिता माथुर ने बुधवार की देर रात शीतलहर के चलते जिले में असहाय और बेघरों के लिए बनाये गए अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सुपर मार्केट एवं जिला अस्पताल में बने रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम की सफाई आदि की जानकारी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने रैन बसेरों के कर्मियों को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl

जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

डीएम हर्षिता माथुर ने गुरुवार को बताया कि एडीएम एफआर, सदर उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ रैन बसेरे के जितने भी पॉइंट है उनका निरीक्षण किया। रैन बसेरे की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसके लिए निरंतर निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति को ठंड में कोई दिक्कत ना हो और वह बाहर न सोए। रैन बसेरे में जहां भी जांच की गई वहां पर व्यवस्था ठीक पाई गई है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम एफ आर अमिता सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, नगर पालिका ईओ सवर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version