Site icon Hindi Dynamite News

डीएम और एसपी से लोगों को उम्मीद, इस मामले में दिलाया भरोसा

डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को मदद का भरोसा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डीएम और एसपी से लोगों को उम्मीद, इस मामले में दिलाया भरोसा

बाराबंकी: जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह फ्लैग मार्च ईद के बाद जुमे की नमाज व चैत रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से निकाला गया। डीएम व एसपी के साथ एक दर्जन से अधिक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जब यह काफिला शहर की सड़कों से गुजरा तो लोग देखते ही रह गए।

फ्लैग मार्च सिटी स्कूल से शुरू होकर सत्ती बाजार, नेबलेट चौराहा तक गया। इस दौरान डीएम-एसपी ने विभिन्न चौक-चौराहों पर रुककर यातायात व्यवस्था व सड़कों की स्थिति का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version