Site icon Hindi Dynamite News

Diwali in Delhi: दिल्ली में त्योहारों की चकाचौंध के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फोर्स तैनात

दिल्ली में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाएं और ज्यादा कड़ी कर दी गई हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फोर्स बढ़ाए जाने के साथ ही कई खास इंतजाम किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Diwali in Delhi: दिल्ली में त्योहारों की चकाचौंध के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फोर्स तैनात

नई दिल्लीः दिल्ली में त्योहार के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। खासतौर से भीड़-भाड़ इलाकों में खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए फेस रिकग्निशन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जा रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस के महिला-पुलिसकर्मी सादी ड्रेस में मार्केट में मौजूद हैं। वहीं, अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अर्धसैनिक बलों की लगभग 50 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं, भागीरथ पैलेस, ओल्ड लाजपात राय मार्केट, कूचा महाजनी, खारी बावली, सदर बाजार, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर और शाहदरा आदि मार्केट में फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के महिला-पुलिसकर्मी सादी वर्दी में खरीदार के रूप में बाजारों में मौजूद हैं। साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी प्रमुख बाजारों में तैनात किया गया है। वहीं, दिवाली के मौके पर किसी हादसे से निपटने के लिए राजधानी में 3,000 फायरकर्मियों की तैनाती की गई है। ऐसे में दिल्ली अग्निशमन सेवा के फायरकर्मी आगामी 2 दिन तक 30 से ज्यादा VIP जगहों पर मौजूद रहेंगे। 

पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार घोषणाएं भी कराई जा रही हैं। इस स्थिति में मार्केट की सुरक्षा कड़ी करने के साथ महामारी से बचाव के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इन स्थानों पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।

Exit mobile version