जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, अगर लापरवाही मिली तो अधिकारियों का कटेगा अप्रैल का वेतन, जानें खास बातें

महराजगंज के डीएम अनुनय झा ने जिले के तीस अधिकारियों को पत्रांक के माध्यम से बिना कारण अनुपस्थित होने पर माह अप्रैल का वेतन रोकने का आदेश दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2024, 9:29 PM IST

महराजगंजः डीएम अनुनय झा ने जिले के समस्त तीसों अधिकारियों को शनिवार को नोटिस भेजी है।
नोटिस में डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान कार्मिकों को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है।

बिना कारण अनुपस्थित होने से निर्वाचन कार्य प्रतिकूल रूप् से प्रभावित हो सकता है।

यदि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के समय कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर माह अप्रैल का वेतन बाधित किया जाएगा।

डीएम ने अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपनिदेशक कृषि समेत कुल तीस विभागों के जिम्मेदारों को नोटिस भेजी है। 

Published : 
  • 20 April 2024, 9:29 PM IST