Site icon Hindi Dynamite News

पांच बीडीओ समेत 25 कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण, कारण बताओ नोटिस जारी

महराजगंज जनपद में मनरेगा कामों को लेकर अब डीएम सख्त दिखाई दे रहे हैं। मनमानी तरीके से कराए गए कार्य और भुगतान के लिए पोर्टल पर ब्लाक स्तर से फंड ट्रांसफर आर्डर भी अपलोड करने पर यह एक्शन लिया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पांच बीडीओ समेत 25 कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण, कारण बताओ नोटिस जारी

महराजगंजः मनरेगा के कार्यों में मिल रही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने पांच बीडीओ समेत 25 कर्मचारियों को तलब किया है। सामग्री अंश में अधिक मूल्य के बिल बाउचर्स फीड करने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

डीएम ने कहा कि इस कार्य से शासन स्तर पर जनपद की छवि धूमिल हुई है। इससे प्रतीत हो रहा है कि वित्तीय/प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पत्रावली प्रस्तुत करने से पूर्व मनरेगा गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया और बिलों की फीडिंग मनमाने ढंग से कराई गई, जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक है।

ऐसे में समस्त बीडओ और कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि श्रम सामग्री अनुपात के इस विचलन के संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के भीतर उपायुक्त श्रम रोजगार महराजगंज के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। 
इन पर लिया गया एक्शन
डीएम ने खंड विकास अधिकारी सदर अतुल कुमार, धानी मनोज कुमार, सिसवा अर्जुन चौधरी, परतावल श्वेता मिश्रा और घुघली अमरनाथ पांडेय के अलावा संबंधित ब्लाक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाकार, मनरेगा लेखाकार, आपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 

Exit mobile version