Site icon Hindi Dynamite News

घुघली में नगर पंचायत और गन्ना समिति में तकरार, केस एसडीएम के पास, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में मात्र सात कड़ी रास्ते को लेकर घुघली नगर पंचायत अध्यक्ष और गन्ना समिति के लोग आमने-सामने हो गए हैं। दोनों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
घुघली में नगर पंचायत और गन्ना समिति में तकरार, केस एसडीएम के पास, जानिये पूरा मामला

घुघली (महराजगंज): गन्ना समिति घुघली की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से परिसर के चारों तरफ पिलर लगवाकर गेट बनवाया जा रहा था। नगर पंचायत अध्यक्ष ने निर्माण कार्य रुकवाने का प्रयास किया फिर भी गन्ना समिति ने कार्य नहीं रोका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर पंचायत अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पिलर रोकवाने व सीमांकन कराने को कहा।

उपजिलाधिकारी सदर नायब तहसीलदार को जमीन की पैमाइश करने के लिए कहा। नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव, कानूनगो मदन गोपाल व लेखपाल एनुल्हक टीम के साथ केन यूनियन के बगल से जाने वाले सात कड़ी रास्ते की पैमाइश शुरु की।

इस पर केन यूनियन के अधिकारी भड़क गए और आपत्ति करने लगे।

दोनों विभागों आमने सामने देख उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने राजस्व की टीम के साथ केन यूनियन के जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश यादव व केन यूनियन सचिव डाक्टर प्रेम नारायण के मौजूदगी में पैमाइश करवाया।

नगर पंचायत की सड़क केन यूनियन के परिसर में सात कड़ी अंदर तक पहुंची। जिस पर केन यूनियन के अधिकारियों ने मानने से इंकार कर दिया।

Exit mobile version