Site icon Hindi Dynamite News

Disha Salian murder Case: दिशा सालियान की मौत पर पिता का आरोप, CBI जांच की मांग

दिशा सालियान की मौत के पांच साल बाद पिता सतीश सालियान ने पिता ने मामले की जांच नए सिरे से किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Disha Salian murder Case: दिशा सालियान की मौत पर पिता का आरोप, CBI जांच की मांग

नागपुर: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को करीब पांच साल बीत चुके हैं। पांच साल बाद दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मामले की नए सिरे से जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।  सतीश का कहना है कि उनकी बेटी के साथ बेरहमी से बलात्कार हुआ और उसकी हत्या की गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मामले को राजनीतिक साजिश के तहत दबा दिया गया है।

क्या था मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिशा सालियान की मृत्यु 8 जून, 2020 को एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। पुलिस ने इस घटना को दुर्घटनावश मौत के तहत दर्ज किया था, लेकिन सतीश सालियान इसे हत्या और साजिश के रूप में देख रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में उन्हें अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी दी गई और जल्दीबाजी में मामले को आत्महत्या या दुर्घटना की श्रेणी में डाल दिया गया।

दिशा सालियान के पिता ने लगाए ये आरोप

सतीश सालियान ने अपनी याचिका में यह भी आरोप लगाया है कि मामले में प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए झूठ, भ्रष्टाचार और तथ्यों को प्रदूषित करने की साजिश की गई।

उनका कहना है कि दिशा की मृत्यु केवल एक दुर्घटना या आत्महत्या नहीं थी, बल्कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या का मामला था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि फोरेंसिक सबूत और गवाहों के बयान को नजरअंदाज किया गया था।

आदित्य ठाकरे पर लगे ये आरोप

दिशा के पिता ने यह भी मांग की है कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे की न्यायिक हिरासत में पूछताछ की जाए। इस मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों से उन पर कीचड़ उछाला जा रहा है और कहा जा रहा है कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।  उन्होंने आरोप लगाया कि आज के समय में उनके विरोधियों के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Exit mobile version