Site icon Hindi Dynamite News

IAS धर्मेंद्र होंगे दिल्ली के नए मुख्य सचिव, जानिये उनके बारे में

दिल्ली के नए मुख्य सचिव मिल गए। तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए सरकार ने आईएएस धर्मेंद्र को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAS धर्मेंद्र होंगे दिल्ली के नए मुख्य सचिव, जानिये उनके बारे में

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) को अबसे थोड़ी देर पहले नया मुख्य सचिव (Chief Secretary)  मिल गया। 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर (AGMUT Cadre) के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र (IAS Naresh Kumar) दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे। वे 1 सितंबर से दिल्ली के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे।

आईएएस धर्मेंद्र वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्य सचिव (Chief Secretary) के पद पर कार्यरत हैं। वे 19 अप्रैल 2022 से वो इस पद पर कार्यरत हैं। 

नौकरशाही के सबसे बड़े पद को लेकर कई तरह की अटकलों लगाई जा रही थी लेकिन शनिवार को इन अटकलों को विराम लग गया।

नरेश कुमार को सेवा विस्तार नहीं

सरकार ने नरेश कुमार को कोई सेवा विस्तार नहीं दिया। पहले ऐसी चर्चा थी कि उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है।

लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें दिल्ली के मुख्य सचिव के पद पर अब आईएएस धर्मेंद्र की नियुक्ति का ऐलान किया गया है।

पहले भी चर्चा में रहा नाम

सीनियर आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र लगातार दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री की रेस में बने हुए थे। जब दिल्ली में आईएएस नरेश कुमार को मुख्‍य सच‍िव बनाया गया था, तब भी उस समय इस पद के लिये धर्मेंद्र का नाम चर्चा में था। 

एनडीएमसी के चेयरपर्सन

आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी बनाए जाने से पहले वह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 
 

Exit mobile version