Maharajganj: दुर्गा मंदिर में कृष्ण-सुदामा की मित्रता कथा सुनकर भावुक हुए श्रद्धालु

महराजगंज के दुर्गा मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीहरिकथामृत का बुधवार को समापन किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2024, 6:43 PM IST

महराजगंजः 22 से 28 फरवरी तक चली श्री हरिकथामृत का बुधवार को भव्य समापन हो गया। इसमें साध्वी लक्ष्मी भारती द्वारा कथा का रसपान कराया गया। नेहा, अनुसूईया, पूजा द्वारा भक्तिमयी भजनों की प्रस्तुति की गई। 

यह सुनाई कथा
स्वामी अर्जुनानंद महाराज द्वारा भक्तों को कृष्ण सुदामा मित्रता की कथा सुनाई गई। कथा के माध्यम से उन्होंने कहा कि आज एक इंच जमीन के लिए खून के रिश्ते चकनाचूर कर दिए जा रहे हैं। कृष्ण और सुदामा में ब्लड रिलेशन न होने के बाद भी हरसंभव आजीवन सहयोग से हमें सीख लेनी चाहिए। 

कई भक्त रहे मौजूद
दुर्गा मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीहरिकथा का समापन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम भक्त मौजूद रहे। 

Published : 
  • 28 February 2024, 6:43 PM IST